टूट कर उखड़ने लगा रोड वाहन चालकों को फिसल कर गिरने की सताने लगी भय

रिपोर्ट – समेश्वर कमलवंशी
कसडोल । सोनाखान वन परिक्षेत्र के कोसमसरा सर्किल के वन ग्राम झालपानी मे वित्तीय वर्ष 2023-24 मे बना सी. सी. रोड महज 6 महीनों मे ही टूट कर उखड़ने लगा है । जिसके गुणवत्ता हीन होने की शिकायत निर्माण के एक महीने बाद ही परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू से की गई थी , परंतु उन्होंने शिकायत को नज़र अंदाज़ कर दिया था ।
छतीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की योजना ग्रीन इंडिया मिशन योजननंतर्गत आस्था मुलक कार्य वन परिक्षेत्र सोनाखान क़े वन ग्राम झालपानी मे गांव के अंतिम छोर मे गांव से जंगल जाने के रास्ते पर सी. सी. रोड का निर्माण विगत वर्ष किया गया था । जिसकी लम्बाई 100 मीटर और लागत 5 लाख रूपये थी । सी. सी. रोड के निर्माण के समय से रोड की गुणवत्ता के बारे मे सवाल उठ रहे थे, गांव के लोग दबी जुबान से कार्य के गुणवत्ताहीन होने की बाते कर रहे थे । पत्रकारों के सामने उन्होंने यह बात कही भी थी , जिसकी शिकायत वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू को की गई थी यदि उसी समय उन्होंने संज्ञान मे लिया होता तो समय रहते सुधार किया जा सकता था । अब वह सी. सी. रोड पूरी तरह उखड़ गया है, जो अब चलने लायक भी नहीं है ।
सुनीत साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की सी. सी. रोड यदि उखड़ गया है तो उसे मरम्मत करा दिया जायेगा ।