ग्वालियर के ग्राम पंचायत किठौंदा में जिंदा लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में जिला पंचायत सीईओ की जांच में वह लोग जिंदा मिले

रिपोर्ट रमेश प्रजापति
ग्वालियर के ग्राम पंचायत किठौंदा में जिंदा लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में जिला पंचायत सीईओ की जांच में वह लोग जिंदा मिले है। जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र सहायक सचिव भीकम जाटव और उपसरपंच पति पंचम वर्मा ने मिलकर सरकारी राशि हड़पने के लिए पांच लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनावकर राशि हड़प ली थी। जांच दल में पाया गया ये सब… अंत्येष्टि राशि के पांच हजार और अनुग्रह सहायता राशि के मिलते हैं 2 लाख रुपए के लिए सहायक सचिव भीकम जाटव और उपसरपंच पति पंचम वर्मा ने मिलकर बनाए थे मृत्यु प्रमाण पत्र बनाएं थे। अब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है। वही आज भी आरोपी भीकम जाटव अपने आपको साफ पाक बता रहा है।