आज बिलाईगढ़ विधानसभा_क्षेत्र के ग्राम पेंड्रावन (सरसीवा) में जिला शोतोकान कराटे संघ

रिपोर्ट: आशीष पटेल
जिला बलौदा बाजार
सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित कराटे बेल्ट ग्रेडिंग स्पर्धा एवं महामाया कराटे अकाडमी का उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुईं। मां_सरस्वती की छाया चित्र की पूजा अर्चना कर फीता काट कर शुभारम किया। प्रशिक्षण में शामिल हुए प्रतिभागियों का हौशला अफजाई किये और प्रशिक्षण लेने वालों बधाई व शुभकामनाएं दिए कराटे स्वयं की रक्षा के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य लिए सभी को सीखनी चाहिए।