ग्राम राजपुर मगरलोड में मंड़ाई मेला का आयोजन

रिपोर्ट शिव कुमार कंडरा
धमतरी जिला के ग्रामीण इलाकों में आज कल मंड़ाई मेला का आयोजन बहुत ही जोर शोर से हों रहा है गांव वाले अपने गांव के इष्ट देवी देवताओं के साथ गली भ्रमण करते हुए मेला स्थल पर एकत्रित हो कर मुख्य मंच पर आते हैं मंड़ाई मेला में बहुत दूर दूर तक आकर मेला का आनंद लेते है यहां पर हजारों की संख्या पुरुष बच्चे महिलाएं उपस्थित हैं रात्रि में गांव वालों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए रंगसरोवर भुपेंद्र साहू का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रमुख रूप से विजय यदु पुरषोत्तम सिन्हा केदारनाथ साहू जयराम सिन्हा चन्द्र हास पूनम सिन्हा बाला राम कन्हैया निषाद और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।