जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्ट विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
झालावाड़ 08 जनवरी। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों की पालना में श्री अजय सिंह राठौड़ ने जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ के पद पर सोमवार को पदभार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि झालावाड़ जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ 1996 बैच के आरएएस अधिकारी रहे हैं। वे मूल रूप से अजमेर के निवासी हैं। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र व इतिहास में स्नातक एवं अर्थशास्त्र व इतिहास में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। झालावाड़ जिला कलक्टर से पहले वह स्वच्छ भारत मिशन जयपुर के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। वहीं इससे पूर्व देवस्थान विभाग में संयुक्त सचिव, गोपालन विभाग में अतिरिक्त निदेशक सहित पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। साथ ही वे नागौर, टोंक, झुन्झुनू, भरतपुर व जैसलमेर जिलों में उपखण्ड अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुके हैँ।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ जिले में उनकी प्राथमिकता अधिक से अधिक पात्र लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिलाने सहित सभी विभागों के अन्तर्गत आमजन से जुड़े कार्यों में प्रगति लाना रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव भी मौजूद रहे।