आगर नगर में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा , चल समारोह निकाला गया , जिसमें वनवासी श्री राम ,माता सीता लक्ष्मण जी, हनुमान जी का अयोध्या आगमन को दर्शाया गया,

रिपोट। अक्षय राठौर।
आगर। सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को चल समारोह निकाला गया। बंधुवों से अपील की गई की वे सभी 22 जनवरी के दिन अपने अपने घर आंगन सजाएं, रंगोली बनाएं, नए कपड़े पहने और घर घर दीप प्रज्ज्वलित करें। इस अवसर पर नगर के समस्त रामभक्त उपस्थित थे। यह चल समारोह बड़ागावली पुर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग गोपाल मंदिर सरकार बड़ा सती रोड हतपुरा होते हुए विवेकानंद कॉलोनी सोमेश्वर महादेव मंदिर में समापन हुआ