प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत कैंप का आयोजन (बिरसा)

रिपोर्ट –देवेंद्र बलिये
शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचाय बिरसा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान अंतर्गत कैंपों का नियमित आयोजन किया जा रहा है । इन कैंपों में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का बैगा जनजाति के बीच प्रचार- प्रसार कर जानकारी दी जा रही है एवं योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है आज दिनांक 08/01/ 2024 को जनपद पंचायत बिरसा के ग्राम चरचेण्डी, पण्ड्रॉपानी ,सरई पतेरा ,बदनिया एवं बोदा ग्राम में कैंपों का आयोजन किया गया एवं बैगा जनजाति के परिवारों को व्यक्तियों को राशन कार्ड जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड वन अधिकार पत्र पीएम किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड आदि समस्त योजनाओं के लाभ दिए गए। शिविर के माध्यम से बैगा जनजाति परिवार को शासन के समस्त योजनाओं का लाभ देकर शतप्रतिशत सेचुरेशन किए जाने का लक्ष्य है ।आज के आयोजित कैंपों में श्री राजू नामदेव, तहसीलदार ,श्री सुरेश चंद्र टेमने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिरसा ,नायब तहसीलदार बिरसा ,विकासखंण्ड अधिकारी बिरसा ,मंडल संयोजक व अन्य खंण्ड स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे