नवरत्न परिवार की जिला कार्यकारिणी व नगर कार्यकारिणी की बैठक गौतमपुरा में सम्पन्न हुई

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र
श्वेतांबर जैन समाज के नवरत्न परिवार की जिला कार्यकारिणी व नगर कार्यकारिणी की बैठक गौतमपुरा में 7 जनवरी रविवार को 11 बजे गौशाला में रखी गई थी। नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश जी जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रदेश प्रबंधक राजेश जी कांठेड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे 31 जनवरी को गुरुदेव नवरत्न सागर जी मा. सा.की आठवीं पुण्यतिथि पर भोपावर तीर्थ में होने वाले आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की गई। व नवरत्न परिवार की देपालपुर नगर की कार्यकारिणी ,गौतमपुरा नगर की कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई।बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि व इंदौर जिला ग्रामीण प्रभारी महावीर जी वागरेचा, प्रदेश संगठन मंत्री चेतन जी जैन,इंदौर जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद जी जागेचा,महासचिव स्वपनिल जैन,संगठन मंत्री सौरभ मेहता,अभिषेक जैन,कमलेश चौधरी, विरल चौधरी,योगेंद्र जैन,जीतू जैन,रविन्द्र मंडोवरा,आजाद जैन,संदेश मंडोवरा,अंकित जैन,हेमंत जैन भी उपस्तिथ थे। उक्त जानकारी नवरत्न परिवार के इंदौर जिला ग्रमीण मीडिया प्रभारी अमित जैन ने दी।