श्रीराम जयघोष संग पूजित अक्षत घर घर पहुंचाती टोली

रिपोर्ट सतीश
छानबे, मिर्जापुर। जिगना क्षेत्र में श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण का शुभारंभ गोनौरा गांव के हनुमानपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर रविवार को भाजपा कार्यकर्ता रावेन्द्र उर्फ रामू सिंह की अगुवाई में टोली ढोल नगाड़ा संग गोनौरा गांव चक्रमण के बाद प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग के जिगना बाजार के दर्जनों घर पहुंच कर पुजित अक्षत देकर श्रीराम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर अयोध्या को आमंत्रित किया। इस दौरान ढोल नगाड़े संग जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए घर घर जाकर पुजित अक्षत व श्रीराम जन्मभूमि का चित्र देकर आमंत्रित किया साथ ही नागरिकों से आह्वान किया कि 22 जनवरी को अपने अपने क्षेत्र के छोटे बड़े मंदिरों में भजन-कीर्तन कर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण देखें। और 22 जनवरी को अपने घरों को दीपावली की तरह जगमग रखें। भाजपा कार्यकर्ता स्वामी नाथ सिंह ने बताया कि पूजित अक्षत क्षेत्र के हर घर व परिवारों में 15 जनवरी तक वितरित किया जाएगा। साथ ही जिगना चौराहा बस स्टैंड पंचायत भवन के अलावा आसपास के स्थलों पर पुजित अक्षत देकर 22 जनवरी को अपना अपना घर दिपावली की तरह सजाने का आह्वान किया। इस दौरान जय सिंह, राजेश सिंह, जय प्रताप सिंह, मुकुन्द लाल प्रजापति, पुष्पा, शकुन्तला, पानकली, मनिषा मोदनवाल, नागेन्द्र सिंह, शिवरक्षा बिन्द, रंजित, शिवकुमार आदि रहे।