गुना के नवागत पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में नशे के विरुद्ध धरनावदा थाना पुलिस की कार्यवाही

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
गुना के नवागत पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा विगत दिवस जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में विभिन्न नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी सिलसिले में एसडीओपी धरनावदा श्री युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 7-8 जनवरी 2024 की रात में एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी कर रहे नशे के 04 सौदागरों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 65 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती करीबन 6.50 लाख रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 07 लाख रूपये सहित कुल 13.50 लाख रूपये का मशरूका बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 07 जनवरी 2024 की रात में जिले के धरनावदा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थान तरफ से एक मारूति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP18 G 5359 में चार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर ग्राम भमावद, डोंगर, पालिका बाजार, रूठियाई के रास्ते गुना-शिवपुरी तरफ कहीं जाने वाले हैं डोडाचूरी तस्करी की प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्रवाई हेतु धरनावदा थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल रुठियाई एनएफएल रोड स्थित चोपेट नदी रपटा पर पहुंची जहां पर मुखबिर द्वारा बताई हुलिये कि कार के आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को रोकने का प्रयास किया तो कार के चालक द्वारा पुलिस को एकदम से कट मार कर कार को वहां से भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा कार का पीछा व घेराबंदी कर बमुश्किल कार को रोक लिया गया एवं कार में सबार चारों लोगों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपने नाम 1-पवन पुत्र नैनकराम लोधा उम्र 26 साल निवासी ग्राम नीमखेड़ी थाना पाली जिला बारां राजस्थान, 2-मेहरवान सिंह पुत्र चैन सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी ग्राम नीमखेड़ी थाना पाली जिला बारां राजस्थान, 3-अर्जुन पुत्र मांगीलाल लोधा उम्र 24 साल निवासी ग्राम हिलगना थाना बजरंगगढ़ जिला गुना एवं 4-अनिल पुत्र फूल सिंह लोधा उम्र 25 साल निवासी ग्राम हिलगना थाना बजरंगगढ़ जिला गुना के होना बताये । जिनकी कार की तलाशी लेने पर कार में रखे प्लास्टिक के 04 कट्टों में कुल 65 किलोग्राम अवैध मादक पादार्थ डोडाचूरा बरामद हुआ । पुलिस द्वारा कार से बरामद डोडाचूरा कीमती करीबन 6.50 लाख रूपये एवं डोडाचूरा तस्करी में प्रयुक्त कार कीमती करीबन 07 लाख रूपये सहित कुल 13.50 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्त कर डोडाचूरा तस्करी में पकड़े गये चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिनसे उक्त डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह जमनालाल लोधा निवासी ग्राम घटाखेड़ी जिला बांरा राजस्थान से डोडाचूरा खरीदकर गुना के आसपास ट्रक व ढाबे वालों को बेचने हेतु लेकर जा रहे थे, जिनके बताये अनुसार प्रकरण में आरोपी जमनालाल लोधी निवासी ग्राम घटाखेड़ी को भी नामजद कर उक्त सभी 05 आरोपियों के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 03/24 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
धरनावदा थाना पुलिस की नशे के विरूद्ध इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि उत्तम सिंह कुशवाह, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिंह सिकरवार, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा, आरक्षक सुंदर रमण,