घर घर जाकें आज अक्षात बाटे और सभी सनातनी को २२ तारीख की रूप रेखा और श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी गईं सभी को आज जय श्री राम जय जय श्री राम

रिपोर्ट /रवि सरकार
घर घर जाकें आज अक्षात बाटे और सभी सनातनी को २२ तारीख की रूप रेखा और श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी गईं सभी मातृशक्ति की तरफ से, घर घर अक्षत दिया गया, एवं 22 तारीख की पूजा पद्धति और विधि विधान क्या योजना है सारी चीज को बताया गया, कैसे हमारे आराध्य को मन में संजो के इतनी बड़ी पल में, इस पर्व को कैसे मनाया जाए, सभी के मन में एक| खुशी और अपने आराध्य देव श्री राम जी के, प्राण प्रतिष्ठा इस पल को सभी अपने जीवन में यादें बनाए रखना चाहते हैं, राम जी टेंट से घर को जा रहे हैं, यही जो खुशी है सभी सनातनियों को आनंदित कर रही है,लोग बस 22 तारीख की इंतजार कर रहे हैं, हमारे प्रभु राम अपने घर को जा रहे हैं, लोगों के अंदर एक अलग खुशी और एक उत्साह का माहौल दिख रहा है ,पूरे भारतवर्ष में लोग एक ही नारा लगा रहे है, जय श्री राम जय श्री राम|