हम सभी पुण्यशालि हे कि हम अपने जीवन में प्रभु राम भगवान को पुनः विराजित होते देख रहें हे : सुजीत जैन

रिपोर्ट राकेश मालवीय
सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र में रामभक्त समाजसेवी सुजीत जैन द्वारा श्री राम भक्तों के साथ मिलकर घर-घर जाकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले २२ जनवरी स्थापना समारोह के दिन अपने घरों में दीपावली पर्व भव्य रूप से मनाने का आग्रह किया गया एवं अयोध्या चलने का आमंत्रण एवं अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत वितरण किये गये सुजीत जैन द्वारा निरंतर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सिवनी नगर में करवाया जाता रहा इस अवसर पर उनके द्वारा कहा गया कि हम सब पुण्यशालि जो अपने जीवन में प्रभु श्री राम भगवान को पुनः विराजित होते हुए देख पा रहे हे उनके द्वारा प्रयास किया गया कि अधिक से अधिक राम भक्तों को पूजित अक्षत प्राप्त हों सके ताकि वे अपने घरों एवं क्षेत्र में स्थित श्री राम एवं हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को धूमधाम से भव्य दीपावली का त्योहार बना सके