शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाए : बोली – 25 साल मे भी मंदिर बगीचा निर्माण नही , विकास के सपने दिखाकर काटे थे प्लॉट

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह
खरगोन। शहर के मांगरूल रोड कि वल्लभनगर कॉलोनी की गली 7 व 8 मे मुलभुत सुविधाओ को लेकर रहवासियों ने कलेक्ट्रेट में शिकायत की है। लोगों का आरोप है, कि 25 साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन कॉलोनी का विकास अभी तक नही किया गया। कालोनाइजर ने मंदिर , बगीचा, नाली, रोड व अन्य सारी सुविधाओ की बात कहकर प्लॉट काटे थे। पता चला है, कि मंदिर व बगीचे की जमीन भी बेच दी गई है। उस जगह का कार्मेशियल इस्तेमाल किया जा रहा है। इस विषय को लेकर कॉलोनी की महिलाए मंगलवार दोपहर 1 : 30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची। जिसमे रानी पाटीदार, चन्द्रावती भावसार सहित 50 से भी ज्यादा महिलाओ ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर बताया कि गायत्री स्कूल के पास वल्लभनगर गली 7 व 8 के कालोनाइजर श्याम बडोले ने प्लॉट काटने के दौरान मंदिर व बगीचे के लिए जगह छोडी थी। अब कालोनाइजर उस जगह का कार्मिशियल उपयोग में ले रहा है, व उस जगह को बेचा जा रहा है। जो नियम के खिलाफ व रहवासियों के साथ छल है। शिकायत पर महिलाओ को कार्रवाई का भरोसा मिला।
*सुविधाए दो प्रशासन हस्तक्षेप करे*
महिलाओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कालोनाइजर ने हमे सडक, नाली, गार्डन, मंदिर सभी मुलभुत सुविधाए उपलब्ध कराने की शर्त पर प्लॉट बेचे थे। लेकिन बार बार आग्रह करने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार कि सुविधा का लाभ नही दिया जा रहा है। आश्वासन देकर कॉलोनी वासियों को वापस लौटाया जा रहा है। प्रशासन से हस्तक्षेप कर मुलभुत सुविधाए मुहैया करवाने व कॉलोनी के नक्से मे तय कि गई जगह मे बगीचा व मंदिर निर्माण करवाया जाए।