कौन सुध लेगा 10 साल से नहीं बना आंगनवाड़ी भवन भीमपुर विकासखंड के रातामाटी (प्रभुढाना) में अर्धनिर्मित भवन

रिपोर्ट श्याम आर्य
बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रातामाटी (प्रभुढाना) बना हुआ आंगनबाड़ी केंद्र 10 सालों से पूरा नहीं हो पा रहा है। आंगनवाड़ी के केंद्र का आधा अधूरा निर्माण कार्य धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त भी होने लगा है। लाखों रुपए खर्च होने के बाद इस आधे अधूरे भवन पर किसी अधिकारी की नजर नहीं जा रही है।
ग्राम पंचायतों शुरू में तो ताबड़तोड़, काम करते हैं लेकिन लगता है अधिकतर कामकाज सिर्फ कागजों में ही पूरे होते होंगे कुछ काम केवल आधा अधूरे करा कर छोड़ दिए गए। इसी का नमूना आप भीमपुर ब्लॉक के रातामाटी (प्रभुढाना) में देखने को मिल रहा है, जहां पर 10 साल पहले आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा शुरू कराया गया था, लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं कराया जा सका है।
ग्राम पंचायत के विकास खाड़े ने दस साल पुरानी आप बीती जानकारी में बताया की भीमपुर ब्लॉक जैसा भ्रष्टाचार कोई ब्लॉक में शायद होता होगा यहां नीचे से ऊपर तक सभी अधिकारी एक दूसरे से मिले हैं जिला कलेक्टर महोदय के पास भी इसकी शिकायत कर दी सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर दी फिर भी आज तक कोई निराकरण नहीं हो पाया इससे मैं यह समझता हूं की सब एक दूसरे से मिले हुए हैं और शासन प्रशासन की राशि का मटियामलित करने में लगे हैं मामला भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रातामाटी (प्रभुढाना) में वार्ड क्रमांक 10 ,11 में नवीन आंगनबाड़ी भवन भाग 2 में भवन निर्माण वर्ष 2013-14 की आंगनवाड़ी भवन आज खंडर बन कर रह गई है ग्राम पंचायत रातामाटी (प्रभुढाना) आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए मिले 680000 रुपए जिम्मेदार डकार गए निर्मान एजेंसी ने कार्य अधूरा छोड़ दिया भीमपुर ब्लॉक में अधिकारियों के मुंह मोड़ने से अधूरे आंगनवाड़ी केन्द्र खंडर में तब्दील हो गया है वर्ष 2013 में स्वीकृत किया गया नवीन आंगनबाड़ी भवन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया जिससे ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम के ही एक मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित की जा रही है ग्रामीणों का कहना है लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सुविधा नहीं मिल पा रही है और जिम्मेदार अधिकारियों का भी इस और कोई ध्यान नहीं है निर्माण एजेंसी ने पूरे पैसे निकाल हजम कर लिए और कार्य पूर्ण नहीं किया महिला बाल विकास और पंचायत विभाग की संयुक्त धनराशि से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना था जो कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूरी राशि ग्राम पंचायत के द्वारा आहरण कर ली गई है परंतु अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत जिला अधिकारी एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है शिकायतकर्ता आवेदक विकास खाड़े ने बताया की
ग्राम पंचायत रातामाटी (प्रभुढाना)के ग्राम में स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ी भवन भाग 2 वार्ड क्रमांक 10 ,11 में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया बताया गया जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत रातामाटी विकासखंड भीमपुर भवन स्वीकृत वर्ष 2013 भवन आज तक अधूरा पड़ा है राशि निकाली गई हैं सरपंच श्रीमती रामकला धुर्वे व सचिव मोंग्या कसदेकर द्वारा जिसकी शिकायत आवेदक श्री विकास खाड़े प्रभुढाणा द्वारा जनसुनवाई बैतूल में दिनांक 17 /01/2023 को की गई थी जिसका क्रमांक 6038 है आवेदक द्वारा बताया गया की इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई
आवेदक द्वारा 12 /12/ 2023 को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है शिकायत क्रमांक 25270322 है
आवेदक विकास खाड़े द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की जिसका अभी तक निराकरण नहीं किया गया है ना ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का अभी तक कोई निराकरण किया गया है ग्राम प्रभुढ़ाना के वार्ड क्रमांक 10 ,11 के आंगनवाड़ी केंद्र कच्चे मकान में संचालित हो रहा है भवन अधूरा छोड़ देने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आवेदक का कहना है कि वर्ष 2013,14 के कार्यकाल के और भी काम अधूरे पड़े हैं जैसे हाट बाजार निर्माण कार्य है जिसकी राशि निकाली गई हैं वही निर्मल भारत योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण राशि भी डकार ली गई जिसके कारण सचिव आज तक निलंबित है आंगनवाड़ी भवन की राशी लगभग 680000 रू का काम किया जाना था आंगनवाड़ी भवन आज तक पूर्ण नही किया गया वही आंगनबाड़ी भवन वर्षों से आधा ही बना हुआ है और अब खंडहर रूप में तब्दील हो चुका है इस प्रकार से शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है और लापरवाह ग्राम पंचायत के चलते ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है
शिकायतकर्ता विकास खाड़े ने बताया कि वह दोबारा जिला पंचायत अधिकारी से जाकर मिले हैं उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस फाइल पर कार्य किया जाएगा