भक्त माता राजिम की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, सम्मिलित हुए भाटापारा विधायक इन्द्र साव

रिपोर्ट -शत्रुहन प्रसाद साहू
भाटापारा -दबंग केसरी -धर्म नगरी, त्रिवेणी संगम स्थल राजिम में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 7 जनवरी को आयोजित भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसके प्रथम सोपान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रमुख अतिथि पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, साहू समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू की अध्यक्षता में, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में इन्द्र साव विधायक भाटापारा, संदीप साहू विधायक कसडोल एवं जयदत्त क्षीर सागर अखिल भारतीय तैलीक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे। जहां इन सभी का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कहा कि, भक्त माता राजिम एवं भक्त माता कर्मा के बताये मार्ग पर हमे सदैव चलना चाहिए। आज हमारा समाज शिक्षा, कृषि, व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ रहा है। हमारा समाज आज संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने समाज को परिश्रम और त्याग की भावना रख कर सदैव प्रगतिशील रहने की कामना की।
कार्यक्रम के पूर्व भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने भगवान राजीम लोचन एवं भक्त माता राजिम की पूजा कर प्रदेश और समाज की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को भक्त माता राजिम जयंती की बधाई भी दी।
इसी अवसर पर साहू समाज के समस्त जिलाध्यक्षगण, तहसील अध्यक्षगण, ग्रामीण अध्यक्षगण एवं जिला साहू संघ गरियाबंद के समस्त पदाधिकारीगण व समस्त सदस्यगण तथा राजिम भक्ति माता मंदिर समिति के सदस्य व पदाधिकारीगण के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही।