नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत डोंगरगांव नर्मदा में सरपंच द्वारा कराई जा रही है ग्राम की सड़कों की सफाई

रिपोर्ट बृजेश अग्रवाल
ग्राम पंचायत डोंगरगांव सरपंच द्वारा ग्राम की नालियों से कचरा निकाल कर उसको ट्राली में भरवा कर ग्राम के बाहर फेंकाया जा रहा है सरपंच सुषमा रामाधार शर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम में सफाई रखना ही उद्देश्य है ग्राम वासियों से अपील भी की है की अपनी गलियां एवं नालियां साफ बनाए रखें इस संबंध में ग्राम सरपंच बैठक में प्रस्ताव डलवाने ग्राम के जहां-जहां रोड टूटे हैं संबंध में भी समस्त ग्राम वासियों से चर्चा व्यक्ति की और सभी को आश्वासन दिया कि ग्राम के टूटे रोड भी जल्दी ठीक करवाए जाएंगे