Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

शिक्षक का गुरु भाव ही विद्यार्थी को आविष्कारक बनता है – विधायक डॉ. पांण्डे

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी

दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी इंस्पायर आयोजन में सात विद्यार्थी चयनित रतलाम 10 जनवरी 2024/ शिक्षक विद्यार्थी की जिज्ञासा को बढ़ाता है फिर उसकी जिज्ञासा का समाधान भी करता है । इस दृष्टि से शिक्षक का गुरु भाव ही विद्यार्थी को आविष्कारक बनाता है। छोटी उम्र से विज्ञान के प्रति आकर्षण विद्यार्थी के जीवन को समृद्ध करता है । वह नित नई खोज के प्रति आकर्षित होता है तथा हर बात को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की कोशिश करता है । ऐसे युवाओं के माध्यम से ही हमारा देश सशक्त बनता है ।

उक्त विचार जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट प्रतियोगिता इंस्पायर के समापन अवसर पर व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि हमारे प्राचीन काल में साधना के बल पर विज्ञान तक पहुंचने का श्रम पुरखों ने किया। अब हम साधनों के साथ नित्य नए आविष्कार कर रहे हैं ,यह सुखद है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. कटारे ने कहा कि जिज्ञासा विद्यार्थी को परिपूर्ण बनाती है । विज्ञान के विद्यार्थी के मन में यदि जिज्ञासा नहीं होगी तो वह आगे नहीं बढ़ पाएगा । विशेष अतिथि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के .मिश्रा ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है ,यदि व्यक्ति निश्चय कर ले । गुजराती कॉलेज इंदौर के पूर्व प्राचार्य प्रो. पी.के.दुबे ने कहा कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बहुत महत्वपूर्ण मॉडल बनाए हैं । इससे यह पता चलता है कि रतलाम में प्रायोगिक कार्य के प्रति शिक्षकों की काफी रुचि है । यही रुचि विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़े रखेगी । जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी ने आयोजन में प्रदर्शित माडल्स की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार प्रदर्शन सीएम राइस विनोबा स्कूल की प्राचार्य संध्या वोहरा ने किया ।

इनके मॉडल हुए चयनित

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल को निर्णायकों द्वारा गुणवत्ता के आधार पर परखा गया । प्रदर्शनी में सात विद्यार्थियों के मॉडल चयनित किए गए। दुर्गेश पाटीदार , सरस्वती शिशु मंदिर जावरा (ग्रीन फीलिंग सिस्टम), राघव चौधरी ,निर्मला कान्वेंट स्कूल रतलाम (एडवांस्ड इनहेलर ट्रैकिंग सिस्टम), टीना मईडा, शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कुंडा (एयर कंडीशनर फॉर मिडल क्लास फैमिली), भावना डांगी ,संत विनोबा कान्वेंट स्कूल खारवां कला (ड्राइवर स्लिप कंट्रोल सिस्टम), संध्या कुमावत ,एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बछोड़िया (कलेक्शन ऑफ़ वेस्ट फ्रॉम सिटी), रक्षित सोनी , समता इंटरनेशनल स्कूल रतलाम (इको फ्रेंडली फ्लोर क्लीनर ) तथा ध्रुवी जोशी , श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी रतलाम (लिफ्टिंग एंड शिफ्टिंग किचन डिवाइस ) का चयन किया गया ।

अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, श्री समरथ भूरिया, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय, प्राचार्य श्री जितेंद्र कौशिक, श्रीमती वर्षा कुलकर्णी, श्रीमती मीना पांडे, अंजलि वकील ने किया। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर ब्लॉक विज्ञान अधिकारी एवं संकुल स्तरीय विज्ञान अधिकारियों का सम्मान किया गया। ब्लॉक विज्ञान अधिकारी सत्येंद्र जोशी, रितेश त्रिवेदी, सैयद शराफत अली, मुकेश ठन्ना, गिरीश इंदौरकर , गिरीश लवासिया, वीरेंद्र मिंडा का सम्मान किया गया। संकुल विज्ञान अधिकारी रवि बरेलिया , लोकेश विश्वकर्मा, अकील अहमद पठान, रामनारायण मालवीय, भारत सिंह , महेंद्र सिंह चंद्रावत , वर्षा कुलकर्णी , रमेश उपाध्याय , मुकेश परमार , सुरेंद्र कौर गुरुदत्ता , रजनीश चौहान , अंजलि वकील , मुकेश मालवीय विद्या सोनवा , वर्षा जैन , सीमा डुडवे ,स्मृति श्रीवास्तव , जमनालाल राठौर , अल्पना यादव , मुबारिक शाह , नीलेश दुबे , संदीप सालवी , राजेंद्र मेहता का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिले के विज्ञान शिक्षक, संस्थाओं के प्राचार्य, विद्यार्थी एवं पालकगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!