रोजगार सहायक साघ जिला जशपुर इकाई ने मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी कौशल्या साय से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन दिया

रिपोर्टर . मिथिलेश लकड़ा
जिला-जशपुर आज माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय जी के ग्राम गृह निवास बगिया पहुंच कर किसान मोर्चा जिला महामंत्री मिथिलेश लकड़ा के साथ बगिया पहुंचकर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ सौजन्य मुलाकात कर उनके द्वारा दिए गए आवेदन को मुख्यमंत्री जी से संपर्क कर हमारी मांगों को उचित कार्यवाही करने की बात की रोजगार सहायक साघ का मांग इनके द्वारा बार-बार आवेदन शाशन प्रशासन को दिया गया पर शासन द्वारा उनकी दुख पीड़ा को नहीं समझ पाए 17 वर्ष गुजर गए अति अल्प मनादेय वेतन पर काम कर रहे हैं अभी तक उनको सम्मानजनक मनादेय राशि नहीं मिला माननीय मुख्यमंत्री जी से उनकी की मांग है कि रोजगार सहायक साघ की भविष्य को देखते हुए उनके अति अल्प मना देय से बढ़ाकर जो सरकारी कर्मचारी को जो सुविधा दिया जाता है वह सुविधा रोजगार सहायकों के लिए भी लागू किए जाने और उनके जब सुरक्षा प्रदान करने की बात की और मुख्यमंत्री धर्मपत्नी कौशल्या साय जी ने कहा आपकी मांग उचित है आपकी मांग को मुख्यमंत्री जी से बात कर जल्द से जल्द आपकी मांग को निराकरण करने की बात की