प्राण प्रतिष्ठा : सर्किट हाउस में बड़ी बैठक का आयोजन, इन कार्यक्रमों पर हो रहा मंथन

रिपोर्ट- अजय मिश्र
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आज अयोध्या के सर्किट हाउस में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, सुनील बंसल,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री ए के शर्मा,प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विधायक गण के साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुडी तैयारियों पर समीक्षा और मंथन किया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम के उपरांत 25 जनवरी से अयोध्या दर्शन कार्यक्रम को लेकर भी रूपरेखा तय की जा रही है।
बैठक में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आ रहे वीईपी लोगों की सुविधाओं पर समीक्षा जारी है। अयोध्या क़ो राममय, भक्तिमय में परिवेश बनाने को लेकर भी मंथन हो रहा है। बैठक से पूर्व संघ और भाजपा पदाधिकारियों ने लता मंगेशकर चौक समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण भी किया।