शासकीय विक्रम महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान

रिपोर्ट मुकुंद किर
जिला उज्जैन मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार शासकीय महाविद्यालय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद के प्राचार्य डॉ लीला बामनिया के मार्गदर्शन में ”कॉलेज चलो अभियान ” के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में जाकर दिनांक 10 जनवरी 2024 बुधवार को नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को शासकीय महाविद्यालय खाचरोद में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ मनीष मौर्य ने विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु आव्हान किया । डॉ मौर्य ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरेल, एवं बड़ा गांव के विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा नीति और करियर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मध्य प्रदेश शासन की उच्च शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। महाविद्यालय के डॉ अंतिम रावत ने आवास सहायता योजना, गांव की बेटी, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री अतुल सूर्यवंशी ने खेल में कैरियर के महत्व को समझाते हुए विभिन्न खेल के कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस दौरान स्कूल में विद्यार्थियों के अभिभावक और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में प्रवेश संबंधित अपनी जिज्ञासा के प्रश्न किए और समाधान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रश्न पूछे और समाधान प्राप्त कर जानकारी से अवगत हुए