कब्जा हटाने पहुंच गई थी टीम, जवाबदारों को नहीं पता कोर्ट ने दे रखा है स्टे – पथराव के मुख्य आरोपी ने श्री राम मंदिर की भूमि पर किया हुआ था अवैध कब्जा, बैरंग लौटी टीम

रिपोर्ट किशोर सिंह राजपुत
जमीन का सीमांकन करने पहुंच गए थे अधिकारी।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसबल।
दस्तावेजों की जांच करते अधिकारी।
रिपोर्ट किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर। सोमवार रात श्री राम किर्तन यात्रा पर पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ इनके घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की जा रही थी। उसी बीच पता चला कि मुख्य आरोपी ने भरड़ जोड़ पर श्री राम मंदिर की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। जहां टीम कार्यवाही करने भी पहुंच गई थी, लेकिन पता चला कि कोर्ट ने उस पर स्टे दे रखा है। जिसके चलते टीम बिना कार्यवाही के वहां से खाली हाथ लौट आई।
दरअसल शाजापुर में सोमवार रात हुए श्री राम किर्तन यात्रा पर पथराव के मुख्य आरोपी रईस पटेल के अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने बुधवार को प्रशासन की टीम पहुंची थी। जहां पता चला कि आरोपी ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रखा है। हालांकि मौके पर पता चला कि इस जमीन को लेकर कोर्ट ने स्टे दे रखा है। इसके बाद टीम मौके से बैरंग लौट आई। मामले में हल्का पटवारी तेजसिंह हनोतिया ने बताया कि उन्हें स्टे की जानकारी नहीं थी। जबकि संबंधित पक्ष का कहना है कि उन्होंने इसकी जानकारी पटवारी को दी थी। लेकिन पटवारी ने अनभिज्ञता जाहिर की। जिसके चलते राजस्व अमला जो पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा था वह बिना कार्यवाही के वहां से खाली हाथ लौट आया।
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की उठ रही थी मांग
सोमवार रात हुए पथराव के बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने पर जाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद विधायक अरूण भीमावद ने भी कहा था कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिसके चलते अवैध कब्जों की जानकारी जुटाई जा रही थी। जहां पता चला था कि मामले के मुख्य आरोपी ने भरड़ रोड पर श्री राम मंदिर की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। लेकिन वहां पहले से हाईकोर्ट का स्टे होने से कार्यवाही नहीं हो सकी।
इनका कहना है…
हमें मौके पर पता चला जिस जमीन का हम सीमांकन कर रहे थे। उस पर उच्च न्यायालय का स्टे है। जमीन के जो दस्तावेज हैं। रईस पठान ने मौके पर पहुंचकर हमें दिखाए है। इसकी जांच की जाएगी और वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पूरे मामले को रखा जाएगा।
– मधु नायक, तहसीलदार-शाजापुर