नारी शक्ति की एक मिसाल है श्रीमती तनु साहू

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
रायपुर/// राजनांदगांव ///जांजगीर चांपा।
भारत देश एक पुरुष प्रधान देश है मगर इस देश में नारी शक्ति को पूजा जाता है इसलिए की भारत देश में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से लेकर महिला प्रधानमंत्री महिला राष्ट्रपति महिला राज्यपाल महिला मुख्यमंत्री एवं महिला अभिनेत्री है इस भारत देश में आज के दौर में फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के अंतर्गत भी नारी शक्ति का गुणगान होने जा रहा है अर्थात यह है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के महिला निर्मात्री श्रीमती तनु साहू का नाम भी सुनहरी अक्षरों पर लिखा जाएगा इसलिए की 12 जनवरी से इनकी सबसे अच्छी फिल्म माटी पुत्र छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में प्रदर्शित होने वाली है।
माटी पुत्र के फिल्म के संबंध में उन्होंने निम्न जानकारी पत्रकार वार्ता में कहा है।
फिल्म का नाम है माटी पुत्र निदेशक संतोष देशमुख निर्मात्री तनु साहू कहानी एवं संकल्पना शिवा साहू पटकथा एवं लेखक नवीन देशमुख कंपनी निर्माता निरंजन जायसवाल उमेश साहू तारे देवांगन धीरेंद्र देवांगन विश्राम साहू।
मुख्य कलाकार शिवा साहू मुस्कान साहू क्रांति दीक्षित पुष्पेंद्र सिंह मनोज जोशी अंजलि चौहान अजय पटेल राजेश बोनिक नवीन देशमुख हर्ष सहारे राजू पांडे नरेंद्र दावड़ा सुब्रत शर्मा शेख अंसार भानुमति कोसरे सुधीर रंगारी दादू साहू किशोर राजू साहू लेखु। डीओपी और डीआई कलरिस्ट गौरव सदोरिया कार्यवाही सतीश अन्ना टार्जन ग्रुप कंपनी निदेशक तुषार सिंह कौशल उपाध्यक्ष प्रकाश पटेल आनंद साहू संपादक गौरांक त्रिवेदी आध्या फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर योगेश कश्यप अशोक गौड़ पोस्टरं मॉडल ग्राफिक्स संगीत पी नवीन अर्जुन गीतकार नवीन देशमुख ट्रैक रिकॉर्डिंग है मिलन स्टूडियो कटक वॉइस रिकॉर्डिंग स्वप्निल स्टूडियो रायपुर वॉइस डबिंग है अभिषेक मूवीज वर्ल्ड फोकस पुलर राहुल वर्मा कैमरा उपकरण एरा फिल्म रायपुर वेशभूषा रज्जू सरकार कल अश्वनी जंगल राधे यादव मेकअप कांता नायक विलास रावत गायक अनुराग शर्मा सुनील सोनी अलका चंद्राकर दी एमएमक्षा धनकर वीएफएक्स चिल्ली फिल्म प्रकाश निखिल गुप्ता एवं ग्रोप कोरियोग्राफर विलास रावत संजू टांडी प्रस्तुत करता श्री साई गुरु फिल्म यूट्यूब प्रकाश पटेल( पी के स्टूडियो) सोशल मीडिया नरेश साहू सीजी नरेश भाषा छत्तीसगढ़ी।
इस फिल्म के वितरक अलख राय की है जो की छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर हैं।
इसी तरह से नारी शक्ति की अच्छी फिल्म माटी पुत्र 12 जनवरी से प्रदर्शित होने वाली है।
श्रीमती तनु साहू की जुबानी।
फिल्म के निर्मात्री का कहना यह है कि इस फिल्म का निर्माण हमने बंजर भूमि पर खेती किसानी कर कैसे धान की उपज एवं अन्य फसल लिया जा सकता है जिस पर हमने फोकस किया है के अनुसार में छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित छत्तीसगढ़ के किसान के द्वारा उपजाई जाने वाली फसल भूमि पर केंद्रित कर माटी पुत्र फिल्म का निर्माण किया है जिसमें हमारे कलाकारों के द्वारा अच्छी कला का प्रदर्शन किया है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा इसलिए हमने इस फिल्म का निर्माण किया है।
फिल्म के स्टार प्रचारक एवं रिपोर्टर प्रमोटर राकेश साहू की जुबानी।
यह हमारे राज्य की गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नारी शक्ति की बड़ी मिसाल है श्रीमती तनु साहू जो कि आज सबसे बड़ी अच्छी छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म माटी पुत्र का निर्माण कार्य कर छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में दर्शकों के लिए प्रदर्शित करने वाली है इसी तरह से अन्य महिला निर्मात्री है भारती वर्मा नीरा वर्मा शकुंतला कश्यप इस तरह से नारी शक्ति की एक मिसाल है श्रीमती तनु साहू जो की सामाजिक तौर से एवं राष्ट्रहित पर सबसे अच्छी फिल्म बनाकर सिनेमा जगत को बहुमूल्य कार्य कर करके उपलब्धि एवं शिखर पर अपनी नाम को कायम रखना चाहती है इससे यह साबित होता है कि पुरुष प्रधान देश में नारी को सर्वत्र पूजा जाता है एवं नारी की सम्मान की जाती है आज हमारे देश में अच्छे से अच्छे पद में महिला विराजमान है यह नारी शक्ति की गौरव की बात है।
अब देखना यह होगा कि फिल्म माटी पुत्र छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में अपनी मिसाल कायम कर पाती है कि नहीं अन्य छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में सबसे अधिक चलती है मगर यह फिल्म अपनी मिसाल कायम कर पाती है कि नहीं इस फिल्म की सभी गाने यूट्यूब पर धूम मचा रही है तो क्या टॉकीजों पर देखने पर सुनने पर दर्शकों का मन को मोह लेगी।