अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई जीत, समस्या से समाधान तक लड़ने वाला एकमात्र छात्र संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुना की जिला इकाई ने प्रेस नोट जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए शिक्षा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया है
मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विकास शिवहरे ने बताया की समस्या से समाधान तक लड़ने वाला एकमात्र छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है शिक्षा विभाग द्वारा हिजाब विवाद मामले में प्रिंस ग्लोबल स्कूल की मैडम सोनिया क्रिसेंट को तुरंत हटाने और पुन:विभाग की बिना अनुमति के स्कूल में न रखने का आदेश जारी किया गया है जिसका विद्यार्थी परिषद गुना स्वागत करती है
परिषद के आंदोलन के पश्चात 15 दिवस बाद ही स्कूल ने पुनः मैडम को प्रिंसिपल पद पर नियुक्त कर लिया था जिसका विरोध करते हुए परिषद ने शिक्षा विभाग का घेराव कर स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की थी जिस पर आज शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया।
प्राइवेट विद्यालयों में इस प्रकार की मनमानी रोकने के लिए शिक्षा विभाग का सख्त होना आवश्यक है। विद्यार्थी परिषद हिजाब विवाद में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी धन्यवाद करती है जो इस आंदोलन में परिषद के साथ सदैव तत्पर खड़े रहे।