मडावरा पुलिस नें 17 वर्षीय नाबालिग से घिनोना कृत्य करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट प्रकाश सिंह लोधी मड़ावरा
मडावरा पुलिस नें 17 वर्षीय नाबालिग से घिनोना कृत्य करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस नें पिता की तहरीर पर धारा- 377/506 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज
ललितपुर।पुलिस अधीक्षक ललितपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर एवं क्षेत्राधिकारी महोदय मड़ावरा के निकट पर्यवेक्षण में व प्रमोद कुमार के निर्देशन में गुरुवार दिनांक 11.01.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर 01 नफर वांछित अभियुक्त मयंक पाठक पुत्र परमानन्द पाठक उर्फ बाबू उम्र करीब 20 वर्ष नि0 कस्बा व थाना मड़ावरा जिला ललितपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0- 004/2024 धारा- 377/506 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट को गिरार तिराहे कस्बा व थाना मड़ावरा से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।आपको बतादे कि क़स्बा मडावरा में बुधवार की शाम एक़ शारीरिक एबं मानसिक रूप से कमजोर एक़ 17 वर्षीय नाबालिक से घिनोना कृत्य कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर सुसंगित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
गिरफ्तारी करने वाले टीम के अधि0/कर्म0गणों के नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार
2. हे0कां0 प्रदीप कुमार शामिल है।