छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र12-01-2024 को सभी सिनेमाघरों में

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।
बालोद जिले के दल्लीराजहरा को कलाकारों की नगरी से भी जाना पहचाना जाता है दल्लीराजहरा नगर के राज बोनिक ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है और अब लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्म में भी अपनी पहचान बनाने में लगे हैं।इस बार छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र में राज बोनिक अपनी कलाकारी का शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगे। छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र बड़े बैनर तले रिलीज की जा रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र पुरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 12 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों द्वारा लगातार फिल्म का प्रोमोशन किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता संतोष देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र अभी तक की सबसे बड़ी और सबसे सुपर डुपर हिट फिल्म होगी क्योंकि फिल्म की कहानी आमजनों को प्रभावित करेगी। छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र के सभी कलाकारों को दंबग केसरी परिवार के विजय जैन मित्तल ने अग्रिम शुभकामनाएं और बधाइयां दी।