श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान कथा प्रारंभ

रिपोर्ट दिलीप माहेश्वरी
बलौदा बाजार के केसरवानी मंगल भवन में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ 9 जनवरी से 16 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया कलश यात्रा में महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर शामिल हुए वेदव्यास पर असीम कथावाचक आचार्य राजेंद्र महाराज ( टेमरी वाले )द्वारा प्रथम दिवस वेदी पूजन कलश यात्रा के पश्चात गौरण कथा का प्रवचन किया संगीतमय महापुराण कथा का आयोजन ओम प्रकाश श्रीमती आशा देवी सोनी शिव शंकर सोनी टिक्की गुरुजी हैप्पी सोनी स्वर्गी नितिन सोनी द्वारा रखा गया है केसरवानी मंगल भवन में संगीतमय महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से भागवत कथा प्रारंभ की जाती है बड़ी संख्या में आसपास के लोग भागवत में सम्मिलित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं
कथावाचक आचार्य राजेंद्र महाराज ने बताया काम क्रोध मदू लोभ मत्सर यह पांच विकार मनुष्य के सबसे बड़े शत्रु हैं न धन अमर होता है न रूप बल्कि अच्छे कर्म करने से नाम जरूर अमर हो जाता है
श्रीमद् भागवत पुराण में, ध्रुव चंद्र सविता देवता के सुपुत्र थे और सूर्य वंश के राजा उत्तानपाद के पुत्र थे। इनका जन्म माता सुनीति और पति राजा उत्तानपाद के घर हुआ था। ध्रुव की कहानी भगवान विष्णु की उपासना के माध्यम से अद्भुत है, जोने उन्हें अपने प्रभाव से ध्रुवतारा बना दिया। ध्रुव ने अपनी तपस्या और भक्ति से भगवान की कृपा प्राप्त की और उन्हें ध्रुवलोक, एक अमृतलोक, की राजधानी मिली।