लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में कढेली कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर संपन्न

रिपोर्ट अमित जैन
रायसेन
प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कढेली कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सम्पन्न हुआ। उन्होंने शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के हर मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है, लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। साथ ही महिलाओं, किसानों, गरीबों के कल्याण और विकास के लिए भी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। सरकार की इन योजनाओं और विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरण के साथ ही ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे कि जो पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से शेष रह गए हैं। उन्हें भी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर नागरिकों के जीवन में बदलाव आ रहा है। शिविरों में राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।