भोपाल में आल इंडिया जमीअतुल कुरैश का सामूहिक शादी सम्मेलन मुनाकिद किया गया

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी जावरा
आल इंडिया जमीअतुल कुरैश की जानिब से आल इंडिया कुरैश बिरादरी का शादी समारोह कुरैश बिरादरान के नौजवानों ने ग्रांड रोज़ गार्डन बैरसिया रोड पर मुनाक़िद किया गया जिसमें 35 से ज़्यादा जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया!
जमीअत इस तरह के आयोजन पूरे हिंदुस्तान में कई शहरों में आयोजित कर चुकी हैँ इसी कड़ी में भौपाल में भी इस समारोह का आयोजन कर बिरादरी को फिज़ूल खर्ची और दहेज़ प्रथा जैसी कुरीति से बचाने का नौजवानों ने संकल्प लिया!
इस आयोजन में शहर क़ाज़ी जनाब मुशताक अली नदवी सहाब ने शिरकत कर बिरादरी के नौजवानों को नबी के तरीको पर और सुन्नत पर अमल करने की नसीहत दी!
कुरैश बिरादरी की हौसला अफ़ज़ाई करने पहुँचे भौपाल मध्य विधायक आरिफ़ मसूद सहाब ने बिरादरी की तरक्की और बच्चों में शिक्षा. सेहत और बहुत से मसाईलों पर रौशनी डाली और जमीअतुल कुरैश के कामों को सराहा!
जमीअतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी हनीफ कुरैशी सहाब ने जलसे में आये तमाम नये दूल्हा दुल्हन को आने वाली जिंदगी में ख़ुशी और मोहब्बत से रहने की सलाह दी और जमीअत की तरफ से करगुज़ारियों पर रौशनी डाली!
इस मुबारक मौक़े पर शहर जिला अध्यक्ष शारिक़ अहमद ने तमाम वालाटियर्स और प्रोग्राम के आयोजक इकराम कुरैशी और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी और हौसला बढ़ाया!
इस आयोजन में भौपाल.इंदौर. उज्जैन.सीहोर और प्रदेश के कई शहर और जिलों से आये चौधरी और बिरादरी के पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग शामिल हुए जिनमें भौपाल से आरिफ़ कुरैशी. सागर से पम्मा भाई. सीहोर से शफीक कुरैशी और समाज के लोगों ने भारी तादात में शिरकत की
जानकारी
शारिक़ अहमद कुरैशी
जिला अध्यक्ष आल इंडिया जमीअतुल कुरैश भोपाल ने दी