कैंट थाना क्षेत्र से गुम हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस द्वारा 24 घंटो के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता से लेते हुये इन मामलों में त्वरित कार्यवाही कर अपह्त अथवा गुम नाबालिगों की जल्द से जल्द दस्तयाबी हेतु अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले से अपहृत अथवा गुम नाबालिगों को आये दिन दूर-दराज से खोज निकाल कर उन्हें उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है । इसी क्रम में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपह्त एक नाबालिग बालिका को 24 घंटों के भीतर ही खोज निकालकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2024 को पीडित नाबालिग बालिका की मां द्वारा कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आज दिनांक 09 जनवरी 2024 की सुबह से उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कंही चली गई है, जिसे उसने सभी संभावित जगहों पर तलाश कर लिया है लेकिन उसका कहीं कोई पता नही चल पा रहा है, जिसकी रिपोर्ट पर से कैंट थाने में अपराध क्रमांक 26/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
उक्त प्रकरण में कैंट थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में कडी से कडी मिलाकर अपह्रत किशोरी की सघन तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरुप मात्र 24 घंटों के भीतर ही दिनांक 10 जनवरी 2024 को प्रकरण में अपह्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत जिसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
कैंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी, उपनिरीक्षक चंचल तिवारी, सउनि जयसिंह निगम, सउनि बलवीर सिंह एवं महिला आरक्षक रक्षा कंवर व राजकुमारी रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।