बुरहानपुर के दबंग जुझारू कलमकार राजू राठौड़ पोहरादेवी महाराष्ट्र में राष्ट्रीय गौर बंजारा रत्न पुरस्कार से सम्मानित

रिपोर्ट डॉ.आनंद दीक्षित
बुरहानपुर । बुरहानपुर के दबंग जुझारू पत्रकार राजू राठौड़ को पोहरादेवी महाराष्ट्र में राष्ट्रीय गौर बंजारा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। बुरहानपुर के यह पहले पत्रकार हैं जिन्हे यह सम्मान मिला हैं। धर्म गुरु संत डॉ. रामराव महाराज बंजारा समाज विकास फेडरेशन (भारत) द्वारा राष्ट्रीय गौर बंजारा रत्न पुरस्कार समारोह कार्यक्रम का गरिमामयपूर्ण हुआ आयोजन , पत्रकार राजू राठौड़ को तीर्थ क्षेत्र पोहरादेवी महाराष्ट्र में राष्ट्रीय गौर बंजारा रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। महाराष्ट्र के वासिम जिले के तीर्थ क्षेत्र पोहरादेवी में धर्म गुरु तपस्वी संत डा रामराव महाराज राष्ट्रीय गौर बंजारा रत्न पुरस्कार समारोह आयोजित किया, जिसमे 12 राज्यों से बंजारा समाज के लोग समिल्लित हुए।
आपको बता दे राजू राठौड़ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्ठा और ईमानदारी से कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यही वजह हैं की उन्हे इस सम्मान के लिए चुना हैं। राजू राठौड़ अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपनी धर्म पत्नि रीता राठौड़ जो की मां पोहरा देवी वुमन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी घागरला की अध्यक्ष हैं को देते हैं।