स्वछता मिशन जागरूकता सप्ताह,भील बड़ोली गौतमपुरा

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र,
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा 11 जनवरी से 15 जनवरी तक हर गांव , नगर शहर में खेल , पर्यावरण , स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आम जन को खेल , प्रयवर्ण , स्वच्छता से जोड़कर मानसिक , शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करना।
प्रत्येक इंसान के जीवन में उक्त तीनों विषय का गहरा नाता है । ग्राम पंचायत भील बडोली में सरपंच माणक चंद्र पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत एवं स्कूल का संयुक्त आयोजन संपन्न हुआ बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल का आनंद लिया स्कूल एवं ग्राम पंचायत में साफ सफाई एवं पौधारोपण कर मिशन को सफल बनाने का प्रयास किया इस अवसर पर पटेल ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों एवं गांव के आमजन से अपील करी कि हमको खेल के साथ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ पौधों को रख रखाव करना जरूरी है साथ ही हमारे जीवन में सफाई स्वच्छता का भी महत्व है इसलिए हमारा सबका यह प्रयास होना चाहिए कि हम पर्यावरण खेल और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम राठौर , पंचायत अधिकारी सुभाष चौधरी भील बडोली स्कूल के शिक्षक ग्रामीण जन स्कूल के बच्चे उपस्थित हुए