डंफर चालक से मारपीट कर पहनाई चप्पल की माला अरी पुलिस ने चार ड्राइवरो को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट के अरी थाना अंतर्गत अरी बस स्टैंड में कुछ लोगो ने गाड़ी रोककर वाहन चालक को जूतों की माला पहना कर गालीगलौज कर मारपीट किया जिसकी सूचना ड्राइवर ने थाना अरी में दी। यह करतूत करने वाले चारो आरोपियों को अरी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।चारो आरोपी ड्राइवरी का काम करने वाले बताए जा रहे है। इस घटना के विरोध में डंफर चालक ने अरी थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने आरोपियों सलमान पिता इब्राहिम खान(24),अल्ताफ पिता अब्दुल कहार(40), रकीब पिता इदरीश खान(55) व इरफान पिता इकबाल खान(28) पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवही की है। घटना को हड़ताल का नाम देकर जूते चप्पल की माला पहनाकर चालक को लज्जित करने का प्रयास किया गया।सोशल मीडिया पर जूते चप्पल की माला डंफर चालक को पहनाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।