मेरी कहानी मेरी जुबानी हितग्राही करणसिंह को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्की छत प्रधानमंत्री श्री मोदी को दिया हृदय से धन्यवाद

रिपोर्ट अब्दुल शफीक खान
दबंग केसरी आगर-मालवा, 12 जनवरी/जिले की ग्राम पंचायत आमला के रहने वाले करण सिंह यादव प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का आवास बन जाने से अत्यंत खुश है। वे कहते है कि आवास योजना हम जैसे गरीबों के लिए मददगार बनी है, जिससे पक्की छत का हमारा कभी पूरा नहीं होने वाला सपना पूरा हुआ है, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद।
हितग्राही करणसिंह कहते है कि हमारे पास जब कच्चा मकान था, उस समय बारिश के समय परिवारजनों को काफी दिक्कत होती थी, किन्तु आवास बन चुका है और अब यह आवास पूर्णत पक्का है। जिससे हमें अब कोई भी दिक्कत नहीं होती है। इसके लिए वे इस योजना की प्रशंसा करते हैं।