भव्य रूप में होगा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।
दल्लीराजहरा को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है और इसी के चलते 14 जनवरी 2024 से लेकर 22 जनवरी 2024 तक सार्वजनिक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन होगा।यह आयोजन दल्लीराजहरा के वार्ड नंबर 16 में रखा गया है यह आयोजन वार्ड की महिला समूह के नेतृत्व में किया जाएगा।इस आयोजन में लगातार नौ दिनों तक अलग अलग कथा का चित्रण किया जाएगा इस आयोजन में कलश पूजा, कपिल जन्म, समुद्र मंथन, कृष्ण अवतार, रूक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र जैसे कथाओं का वाचन किया जाएगा।इस आयोजन में कथावाचक पंडित खुमेश शर्मा महाराज नेवारी कला होंगे।यह आयोजन वार्ड नंबर 16 के समस्त वार्ड वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।यह आयोजन वार्ड नंबर 16 के गार्डन में आयोजित किया जाएगा। आयोजक समिति द्वारा समस्त आमजनों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इस आयोजन में शामिल होकर लाभार्थी बने एवं जिसे जो भी सहयोग करना हो तो दिल खोलकर इस धार्मिक आयोजन में सहयोग करें।
समस्त जानकारी वार्ड नंबर 16 के महिला समूह द्वारा दिया गया है।