विकसित भारत संकल्प यात्रा।

रिपोर्ट धिरज सिंह चंदेल
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर देशभर में चल रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अंतर्गत आज सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कबरपीपल , रझाडी बोरगांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा। केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से भेंट कर उनके जीवन में आए व्यापक परिवर्तन व अनुभव को जाना तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किये। इसके साथ ही उपस्थित जनसमूह को 2047 तक भारत को विकसित और समृद्ध बनाने की शपथ दिलाकर “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि – जिला पंचायत सदस्य संदीपभाऊ मोहोड , जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भुते, भाजपा लोधीखेडा मंडल महामंत्री प्रीतम राऊत, भाजपा युवा मोर्चा लोधीखेडा मंडल अध्यक्ष विवेक गायकवाड़, भाजपा अ.जा मोर्चा लोधीखेडा मंडल अध्यक्ष खेमराज सोनेकर, कढ़ैय्या सरपंच दिनेश भलावी,कबरपिपला सरपंच जानराव धुर्वे, उपसरपंच अविनाश बोडे ,वरिष्ठ नेता देवराव बोडे ,वासुदेव कुमरीया ,शेखर कुमरीया शिवदयाल कुमरीया, चंदशेखर कुमरीया, सुधीर बरडे ,परतापुर सरपंच सुरेभान चिकडे , रझाडी बोरगांव सरपंच पिलाजी गोडबोले, उपसरपंच अशोक ईन्दोरकर , ग्रामीण जनता व शासकीय कर्मचारिगण उपस्थित थे