विश्व हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट अमित जैन
बरेली- मंगलवार को देर शाम पत्रिका कार्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित काव्य गोष्ठी में नवोदित कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ
किया।
गोविंद शर्मा की रचना कण कण में है श्रीराम ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। नवोदित कवि आयुष श्रीवास्तव की टीम पहल की गौसेवा पर केंद्रित कविता को सभी ने सराहा। काव्य गोष्ठी में केशव सोनी, नीरज जैन, सुरेश गौर
राज सोनी, सौरभ रघुवंशी ,दिनेशसाद , संदीप व्यास,
निमेष राय, तरुण भावसार,नीलेशजैन,
सतीश गुप्ता ,रोहित सोनी,श्रीचंदजैन, अमित जैन, रोहित गौर
अनिल वर्मा ने हिंदी को भारत की आत्मा की आवाज बताते हुए काव्य पाठ किया।