मवई और सारसडोली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा ,आर ई इस एवम नरेगा के कर्मचारी अधिकारी रहे नदारत

रिपोर्ट संदीप श्रीवास
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार 12 जनवरी को मवई एवम सरसडोली में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पंचायत विभाग, स्वास्थ विभाग,कृषि, राजस्व समेत सभी शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपने अपने विभाग के माध्यम से संचालित केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित जन हीतेसी योजनाओं की जानकारी दी वा पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने की अपील की साथ ही विभाग वार स्टॉल लगाकर लोगो को लाभ लेने की अपील की गई
शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिया गया जिसमें इंदु बाई टांडिया , बबली बाई, प्रिया साहू मोहवती गीताबाई विश्वकर्मा श्यामवती संतोषी साहू
लोक सहायक यांत्रिकी एवम नरेगा के अधिकारी कर्मचारियों ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
जनपद मुख्यालय मवई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद स्तरीय समस्त विभाग उपस्थित रहे किंतु पंचायत विभाग के महत्वपूर्ण इकाई लोक सहायक यांत्रिकी एवम नरेगा के अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे मुख्यालय मवई के आर ई एस उपयंत्री संदीप खांडकुरे कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखे जबकि इन दिनों पंचायत विभाग द्वारा संचालित हित ग्राही मूलक कार्य मेढ़ बंधान, खेत तालाब, कूप निर्माण ,मवेशियों के लिए सेड निर्माण आदि कार्यों की स्वीकृति संबंधित जानकारी आदि इन्ही के माध्यम से होना था किंतु आर ई इस एवम नरेगा के अधिकारी कर्मचारियों के उपस्थित न रहने से आम जन परेशान होते रहे।
ये रहे उपस्थित
जनपद अध्यक्ष मनीषा प्रह्लाद मरकाम, भाजपा नेता डॉक्टर विजय आनंद मरावी,जनपद सदस्य संजू बोरिया , भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद मरकाम, अमरजीत सिंह चौहान, राजेश पांडेय ,आरती मार्को ,दीपिका टांडिया, विजय लक्ष्मी पाठक, मोहन साहू , लक्ष्मी कांत पाठक , आनंदी दास, संदीप श्रीवास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कपिल तिवारी, बीएमओ मवई, थाना प्रभारी मवई, भद्दे लाल तेकाम पंचायत सचिव, राजेश पडवार , समेत बड़ी में शासकीय अधिकारी कर्मचारी एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।