हितग्राही को लाभान्वित किया विधायक डॉ राजेंद्र पांण्डे ने

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा जिला रतलाम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिए गए आदेशों के पालन में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रतलाम के परिपालन में रोजगार स्वरोजगार मेला शिविर का आयोजन जावरा नगर पालिका के टाउन हॉल में किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र जी पांडे जावरा एस डी एम श्री भाना साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष अनम मोहम्मद यूसुफ कडपा, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ,जिला योजना समिति सदस्य एवं नगर पालिका सभापति मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी ,सभापति लोकेश विजवा ,सभापति आसिफ कबाड़ी , पार्षदगण ,एवं बैंक अधिकारीगण, उपस्थिति में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया,