नन्ही भूमिका का इलाज एम्स में होगा इलाज के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिए निर्देश

रिपोर्ट.. मिथिलेश लकड़ा
जशपुर कुनकुरी क्षेत्र के दुलदुला के किसान रमेश मरावी अपनी डेढ़ साल की बिटिया भूमिका को लेकर आज मुख्यमंत्री निवास मे मुलाकात कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को रमेश मरावी ने अपनी बिटिया की परेशानी बताई कि मेरी बेटी जन्म से ही काफी कमजोर व कुपोषित शरीर सही तरीके से काम नहीं कर रहा था दबाव की वजह से उसका विकास बाधितहो गाया है का उसका शारीरिक मुवमेट भी सीमित है और झटका भी आता है भूमिका की तकलीफ को देख कर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सहानुभूति दिखाते हुए तुरंत रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयु विज्ञान संस्थान एम्स अस्पताल में भूमिका की इलाज के लिए वहा के डॉक्टर को और इलाज की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश भूमिका के माता-पिता ने इलाज मे मदद मिलने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया