शराबियों की पहली पसंद बना शहीद सीताराम यादव हाकर्स झोन

रिपोर्ट — विनोद पिंजन्या
खंडवा —शहर के मध्य स्थित नगर निगम द्वारा बनाया गया शहीद सीताराम यादव हाकर्स झोन यहां पर रोजगार के अवसर के लिए 74 दुकानों का आवंटन किया गया था जिसमें से वर्तमान में यहां बड़ी मुश्किल से 10 से 12 दुकाने ही खुलती है वह भी बंद होने के कगार पर है इसका मुख्य कारण विद्युत एवं सफाई की व्यवस्था लगभग न बराबर है विद्युत की उचित व्यवस्था न होने के कारण रात होते ही यहां पर अंधेरा छा जाता है इसका फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा जाम पर जाम झलकाते हुए नजर आते हैं। अगर कोई दुकानदार इसका विरोध करता है तो उसे इनका सामना करना पड़ता है, और वह दुकान के सामने रात को शराब की बोतल तोड़कर चले जाते हैं कई बार बहस की स्थिति भी बनी है, कुछ दुकानदार तो दुकान बंद कर चले गए , आपको यहां पर डिस्पोजल , सिगरेट ,गांजा,चिल्ड वाटर और चखने की उत्तम व्यवस्था भी मिल जाएगी, भले ही शासन द्वारा अहाते बंद कर दिए गए हैं लेकिन यहां पर यह सारी सुविधाएं बड़ी आसानी से मिल जाएगी, यहां की अधिकांश दुकानों के बटलो पर आपको यह सभी चीज सुबह आसानी से दिखाई देगी, कि आज यहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा था, हाकर्स झोन के ठीक सामने एसएन कॉलेज भी है, कुछ भी दूरी पर इंदिरा चौक पर पुलिस विभाग की डायल 100 भी खडी रहती है, अगर रात्रि में पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों और शराबियों पर कार्रवाई की जाए। तो शायद जाकर झोन में सभी दुकानें धीरे-धीरे खुल जाए। या जो दुकाने खुली है उन्हें राहत मिले।