NMDC Nagarnar Steel Plant के कार्मिकों को 10 ग्राम सोने का सिक्का

रिपोर्ट ओ पी साहू
छत्तीसगढ़। एनएमडीसी (NMDC) के नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) से एक अच्छी खबर है। कार्मिकों को 10 ग्राम सोने का सिक्का दिया जा रहा है। यह सिक्का 11 जनवरी से कार्मिकों को बांटा जाएगा। इसका सर्कुलर जारी किया जा चुका है। एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) के जनसंपर्क विभाग ने इसकी पुष्टि भी कर दी गई है।पीआरओ का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के एनएमडीसी (NMDC) के परफॉर्मेंस का उपहार कार्मिकों को बांटा जा रहा है। मार्च में ही वितरण होना था, किन्हीं कारणों से यह अब हो रहा है। एनएमडीसी के परफॉर्मेंस पर उपहार दिया जा रहा है। नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन से इसका कुछ भी लेना-देना नहीं है।