राम मंदिर नही जाने से दिया कांग्रेस नेता ने इस्तीफा

रिपोर्ट अंकित मालवीय
दबंग केसरी सोनकच्छ
भौरासा नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ कांग्रेस समाज कल्याण के जिला अध्यक्ष डॉ रूपसिंह नागर ने अपने राष्ट्रीय नेताओ के निर्णय पर अपना असंतोष जताकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया
नगर भौरासा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी डॉ रूपसिंह नागर के निर्णय से पूरे नगर से उनको बधाईयां दी जा रही हे जिसके चलते सभी का उनके द्वारा आभार प्रकट किया
मामले में उनसे जानना चाहा तो बताया गया की जिस लड़ाई में हमारे संतो को कट घेरे में खड़ा होना पड़ा जिस कोर्ट के निर्णय से एक पूरे देश खुशी माहोल है हर धर्म में राम मंदिर निर्माण की खुशी छाई हुई है आने वाली 22 तारीख देश में एक जहा दिवाली जैसा माहौल है दूसरी दिवाली मानने में लगा है देश जहा हर भक्त जाने को ललचा रहा हे ऐसे धार्मिक मंदिर की श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को निमंत्रण मिलने पर भी नही जाने के निर्णय लेने कांग्रेस पार्टी में इसका रोस है पार्टी विचाराधारा एक नही होना चलता हे परंतु धार्मिक विचार धारा न होना ये कोई भी हिंदू या अपने धर्म में श्रद्धा रखने वाला व्यक्ति कतई उस राजनीतिक पार्टी में नही रहेंना पसंद करेगा जिससे उसे और उसके धर्म के प्रति धार्मिक आहत लगे और कई जगहों से धार्मिक आस्था रखने वाले नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा देने लगे हे इसी के चलते मेरे द्वारा इस्तीफा अपने सभी पदों कांग्रेस मुक्त हुआ हु जो पार्टी या व्यक्ति राम का नही वो किसी काम का नही इसी चलते मेने इस्तीफा दिया है
और पूरे नगर व आसपास के क्षेत्रवासियों से अपील की हे की आने वाली 22 जनवरी को दिवाली जैसा महोत्सव मनाए और अपने आसपास मंदिरों में साफ सफाई कर विद्युत सजा से मंदिरों को जगमगा देना और छोटे धार्मिक आयोजन कर प्रभु श्री राम की भक्ति की मस्ती में मगन हो जाना चाहिए
फोटो–१ डॉ रूपसिंह नागर जिलाध्यक्ष कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ
फोटो 2– अपना त्याग पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम