अयोध्या से आया सत श्री राम के घर-घर पहुंचे बिलोदा ग्राम में

रिपोर्ट धर्मेन्द्र राजपूत
जय श्री राम।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से प्रभु श्री राम की स्थापना के कार्यक्रम के निमंत्रण के नियमित जो अक्षत कलश ग्राम बिलोदा को प्राप्त हुए थे उन अक्षत का हिंदू परंपरा के अनुसार श्री राम मंदिर बिलोदा में पूजा अर्चना के उपरांत श्री राम के अक्षत और झंडा को समस्त ग्राम के प्रत्येक हिंदू के घरों तक पहुंचए तथा यहां पर बड़े ही हर्षो ल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के द्वारा जिसमे गोविंद राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत,तथा सभी ग्रामवासी का सहयोग रहा