एतश कॉलेज पांढुर्णा में स्वामी विवेकानंद जयंती संपन्न

रिपोर्ट- सुरेश तनवानी,
जिला _पांढुर्णा (मध्य प्रदेश)
पांढुर्णा–प्राप्त जानकारी के अनुसार एतश कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 161 वी जयंती मनाई गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में *प्रकाश भाऊ उईके* रिटायर्ड मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश जी राठौड़ प्रदेश संयोजक भाजपा,
उत्तम जी झा विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा,पद्माकर जी पाबले, लक्ष्मण जी तोपले हिरेन जी तोपल रजत जी खोड़े आदि का समावेश रहा,कार्यक्रम को सुचारू रूप से शुरुआत करते हुए सबसे पहले सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत क्या गया अगली कड़ी में संस्था के प्रमुख प्राचार्य श्री राऊत द्वारा प्रस्तावित भाषण किया गया
तत्पश्चात बारी-बारी से अतिथियों का संबोधन हुआ जिसमें कमलेश जी राठौड़ ने स्वामी जी के ऊपर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, इसके उपरांत मुख्य अतिथि प्रकाश भाऊ उईके द्वारा भी सारगर्भित वक्तव्य से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया, जिसमें पढ़ाई के संबंध में भी विचार रखें कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता,पेंटिंग में हिस्सा लिया जिसमें निबंध में प्रथम भैरवी ठोंबरे, द्वितीय सानिया खान,तृतीय भूमिका कालबांडे एवं प्रियंका गुलहरे का समावेश रहा ।
उसी प्रकार *हिट एंड रन* कानून डिबेट पक्ष में पूनम पिंजारकर,विपक्ष में भूमिका मिश्रा तथा पेंटिंग में नाजिया खान,प्रियंका गुलहरे कामिनी डालें आदि का समावेश रहा ।
कार्यक्रम में स्वामी जी के ऊपर 30 मिनिट की डॉक्यूमेंट्री प्रोफेसर अश्विन पराड़कर एवं प्रोफेसर अक्षय भैसारे द्वारा दिखाई गई।
कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल श्रीमती राऊत द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन विज्ञान जंगम द्वारा किया गया।