इंदौर ग्राम सनावदिया में अयोध्या से आए अक्षत कलश क़ी यात्रा एवं पूजन किया गया व शोभायात्रा निकाली गई

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
ग्राम सनावदिया में रविवार को सुबह अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें यहां के ग्राम में माताओं और बहनो द्वारा अक्षत कलश की आरती उतारी एवं पूजन किया गया यहां पर अक्षत कलश को एक भव्य रथ में रखा गया था जो क़ी आकर्षक का केंद्र रहा ग्राम सनावदिया में कलश यात्रा के साथ अखाडा भी आकर्षण का केंद्र रहा जहां पर सनावदिया- ग्राम के पहलवानों ने बढ़ चढ़कर करतब दिखाए यहां के उपसरपंच सरपंच श्री प्रकाश रावलिया जी द्वारा एवं रवि राबलिया जी. विकास रावलिया. सरपंच -बालकृष्ण सोलंकी. उज्जवल रावलिया.बबलू नागर.महेश यादव उर्फ़ धंन्नू भईया. रामकरण धाकड़.राहुल भंडारी.कल्याण सिंह चौधरी.
गौरव रावलिया.झंडू धाकड़. राधेश्याम जी चौदरी. अशोक जोशी गुरुजी. अनिक जोशी. कमलेश जोशी.लाखन चौदरी. विजेंद्र धाकड़. कपिल नगर.नरेश निगम. प्रदीप राठौर. उमेश राठौर.महेंद्र धाकड़. अश्विन यादव. आयुष यादव.सोनू चौधरी. समाजसेवी डा. सुरेश सोलंकी. एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया एवं पुलिस प्रसासन कंपेल चौक