बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान

रिपोर्ट-कपिल मालवीय
जावर-जावर जोड़ पर लाइट आये दिन बिजली विभाग वाले मेंटेनेंस का बोलकर रोज़ बिजली 4-5 घंटे बिजली नहीं दे रहे है जबकि यहाँ 24 घंटे बिजली वाले कॉमर्शियल 100 से ज़्यादा दुकाने है उसके बाद भी लापरवाही रोज करते है ज़िम्मेदार अधिकारी से पूछो तो मेंटेनेंस का बोलकर टाल देते है ।कई बार उपभोक्ता आवेदन दे चुके है फिर भी यहाँ ध्यान नहीं दिया जा रहा है