Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

कल भी पुलिस टीम द्वारा इसी गिरोह के 09 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल*

रिपोर्ट दिलीप माहेश्वरी

चोरी करने के लिए दिन भर घूमते थे शहर की कॉलोनियों में, लोकल निवासी होने के कारण लोगों को नहीं होता था इन पर शक

इसी गिरोह द्वारा ग्राम मुण्डा, समृद्धि कॉलोनी, सिविल लाइन एवं सृष्टि कॉलोनी बलौदाबाजार में लाखों रूपये की चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम

आरोपियों से चोरी का ₹1,30,000 नगद एवं 05 तोला सोना सहित कुल ₹4,30,000 का मशरूका किया गया बरामद

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल एवं 04 नग मोबाइल भी किया गया जप्त

बलौदा बाजार ।दिनांक 27.12.2022 को आवेदक श्रीमती तोहिमा वर्मा निवासी सृष्टि कॉलोनी बलौदाबाजार, जो कि स्वास्थ्य विभाग में ANM के पद पर कार्यरत हैं, उनके द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से नगदी ₹50,000 एवं सोने चांदी का जेवर सहित कुल ₹2,80,000 का सामान चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1039/2022 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

02. दिनांक 17.12.2023 को आवेदक डेनिश कुमार ध्रुव निवासी सिविल लाइन बलौदाबाजार जो कि पेशे से पटवारी हैं, थाना सिटी कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर में दिनांक 16.12.2023 को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे नगदी सहित सोने चांदी के जेवर कुल ₹1,20,000 का सामान चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1001/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

03. दिनांक 31.12.2023 को आवेदक हीरालाल अग्रवाल निवासी समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह सभी सह परिवार पुरी घूमने गए थे, कि पड़ोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरे घर का अंदर खिड़की का राड निकला हुआ है तथा खिड़की का सरिया टूटा हुआ है। कि सूचना पर सह परिवार वापस आकर घर को चेक किया, तो घर में रखे हुए सोने चांदी के आभूषण, एक लैपटॉप, नगदी ₹1,95,000 सहित कुल ₹4,50,000 का सामान को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था, की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1052/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

04 दिनांक 31.05.2023 को प्रार्थी हीरालाल अग्रवाल निवासी मुंडा द्वारा थाना लवन उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30.05.2023 को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा इसके घर में रखे नगदी ₹4,54,000 एवं सोने चांदी की जेवर सहित कुल ₹6,54,000 का मशरूका चोरी कर लिया गया है, की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 66/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार एवं श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में घटनास्थल का जांच कार्यवाही, आसपास घरों/कार्यालय में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन, कुछ टेक्निकल इंट के आधार पर चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। मामले में श्री अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की विशेष टीम का निर्माण किया गया। पुलिस टीम द्वारा समृद्धि कॉलोनी में चोरी के प्रकरण में कल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। उक्त सभी 09 आरोपियों से पूछताछ एवं विवेचना के क्रम में आज पुनः इस चोर गिरोह के 07 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर, चोरी के अन्य 03 मामलों सहित बलौदाबाजार शहर, ग्राम मुण्डा में सिलसिलेवार घटित चोरी के कुल 04 मामलों का खुलासा किया गया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरणों में टेक इंट, CCTV फुटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम कोलिहा, बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर निवासी संदिग्ध 07 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर इन सभी आरोपियों ने ग्राम मुण्डा एवं बलौदाबाजार, शहर के सिविल लाइन, समृद्धि कॉलोनी, सृष्टि कॉलोनी में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इन आरोपियों से ₹1,30,000 नगद, 05 तोला सोना सहित कुल ₹4,30,000 का मशरूका बरामद किया गया है। सांथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल एवं 04 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिसमें *सभी आरोपी की औसत आयु लगभग 25 से 35 वर्ष की है। इनमें गिरोह के सभी सदस्यों का काम बंटा हुआ होता था, जिसमें से कुछ सदस्य शहर की लोकल कॉलोनी में घूम-घूम कर सिर्फ सूने मकान का चिन्हांकन करते थे। इसके बाद गिरोह के बाकी अन्य सदस्य रात में उस घर में चोरी करने के लिए निकलते थे, एक या दो सदस्य कॉलोनी के बाहर रहकर किसी आने जाने वाले अथवा पुलिस के आने की सूचना अन्य सदस्य तक पहुंचाने के लिए स्पार्टर का काम करते थे, बाकी सदस्य चोरी करने के लिए घर में दाखिल होते थे। उसके पश्चात चोरी का पूरा सामान गिरोह के दूसरे किसी एक अन्य सदस्य के पास पहुंचा दिया जाता था। फिर मामला शांत होने के बाद चोरी में अर्जित रकम का सभी सदस्यों के मध्य बराबर बराबर बंटवारा कर दिया जाता था। इसके अलावा गिरोह में एक सदस्य चोरी की पूरी रकम को संभालने का काम केशियर के रूप में करता था। चारों मामलों में घटनास्थल का निरीक्षण, चोरी करने का तरीका, आसपास लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के पश्चात इस चोर गिरोह की पहचान कर, इसके सभी शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पूरी जानकारी के अनुसार यह पूरा गिरोह, एक पेशेवर आदतन चोर गिरोह के रूप में काम कर रहा था, यदि यह लोग जल्द पुलिस की पकड़ में नहीं आते तो निश्चय ही किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।* चारों प्रकरण में सभी 07 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

01. स्वप्निल प्रकाश पिता संत मसीह उम्र 35 वर्ष निवासी होटल पार्क प्लाजा के पीछे बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

02. प्रीतम साहू पिता धनीराम साहू उम्र 28 साल निवासी वैष्णव कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

03. सिद्धार्थ भोई पिता विशेषर भोई उम्र 25 साल निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

04. कृष्णा वर्मा पिता सिद्धेश्वर वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन

05. राम स्नेही पिता रामकुमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन

06. भुवनेश्वर वर्मा पिता कमल नारायण वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन

07. चोवाराम वर्मा पिता कमल नारायण उम्र 35 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!