ग्राम पंचायत कोटा में सरपंच के नाक के नीचे चल रहा अवैध खन.

रिपोर्ट -शिवानंद निर्मलकर
तिल्दा नेवरा के सीमा से लगे ग्राम पंचायत कोटा में मुरूम का अवैध खनन प्रगति पर है बता दे की सरपंच के नाक के नीचे से लाखों रुपए के मुरुम का अवैध खनन एवं परिवहन किया जा रहा है जिस तालाब में लगभग 9 लख रुपए का गहरीकरण एवं पचरी निर्माण का विकास कार्य हुआ है आज उस तालाब में जेसीबी के द्वारा अवैध खनन एवं मुरूम की हेरा फेरी की जा रही है जबाकी उस तालाब में कही पर भी पचरी का निर्माण नहीं कराया गया है जो की अपने आप में भ्रष्टाचार को साफ-साफ दर्शाता है वहीं लोगों का आरोप है कि खनन माफियाओं से मिलकर शासन प्रशासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है नाम न छापने के शर्त में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कोटा सरारी मार्ग पर एक व्यक्ति के नवनिर्मित मकान के पास सैकड़ो हाइवा मुरुम का पटिंग जारी है लोगों ने यह भी बताया कि इस सभी खेल में पंचायत के लोगों का हाथ है