लाल बहादुर शास्त्रीय वार्ड क्रमांक 25 का बुरा हाल कोरोनाकाल से लेकर आज दिनांक तक नहीं हुई वार्ड की सफाई

New रिपोर्ट
भारत माता के नाम से नामकरण तथा सफाई को लेकर कॉलोनी वासी चिंतित
नगर पालिका को शिकायत का कोई असर नहीं
वार्ड के पार्षद तथा कॉलोनीवासी भी लगातार कर रहे हैं आवेदन
बलौदाबाजार
जिले के भाटापारा नगर पालिका परिषद के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 25 के कॉलोनी वासियों का लगातार जनसंपर्क अधिकारी पुलिस कलेक्टर से मुलाकात का दौर जारी रहा बीते दिवस में भी देखा गया की कॉलोनीवासी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय बहादुर सिंह से मुलाकात किया जिसमें कॉलोनीवासी तथा नगर पालिका के अधिकारी से विचार विमर्श चर्चा पर चर्चा चला जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने चर्चा के दौरान कहा कि आज परिषद की बैठक है और परिषद में 4 से 6 लोग रहते हैं उनके विचार प्रतिक्रिया निर्णय का जवाब आएगा मेरे पास तो मैं आगे की प्रक्रिया की जानकारी आप लोगों को दूंगा और मिनीमाता नगर के नाम से अगर आपकी कॉलोनी में बोर्ड लगा है तो पहले 2019 के समय में तत्कालीन रहे अध्यक्ष तथा परिषद की बैठक के सदस्य इनका नामकरण के विषय में अवलोकन करके निर्णय लिए थे लिहाजा मिनीमाता नगर के नाम से बोर्ड लगा हुआ है और यह मामला कॉलोनी वासियों के द्वारा सुनने मे आया है कि मिनी माता के नामकरण को बदल जाए और उसके जगह से भारत माता नगर के नाम से किया जाए तो यह परिषद की बैठक के बाद ही पता चल पाएगा और परिषद में निर्णय आज हो जाएगा जिस पर कॉलोनी वासियों ने कहा कि हमारे कॉलोनी में लगभग 80% सामान्य जाति वर्ग के लोग रहते हैं और एक विशेष वर्ग के 20% लोग वहां पर विद्यमान है इसलिए आज से आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में उचित निर्णय करने की कृपा करें अब देखने वाली बात यहां होगी कि परिषद की निर्णय और मुख्य कार्यपालिका अधिकारी के जवाब में क्या दिशा निर्देश आगे आता है वह पता चलने के बाद खबर पुनः प्रशासन की जाएगी…
कचरा भरा युक्त लाल बहादुर शास्त्रीय वार्ड
रिपोर्र राजकुमार वलेचा
बीते दिवस देखा गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक स्वच्छ भारत मिशन में तृतीय श्रेणी पूरे देश के तहत सम्मानित का अवार्ड मिला, और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में और अभी देखा गया कि मंत्रियों के द्वारा भी साफ सफाई अभियान में खास रुचि रखते हुए स्वयं साफ सफाई भी प्रशासनिक अधिकारी मंत्री भी कर रहे हैं मगर छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा नगर पालिका के अधिकारी को लगता है यह मंजूर ही नहीं है कि वार्ड क्रमांक 25 लाल बहादुर शास्त्रीय वार्ड का साफ सफाई हो लिहाजा आज कोरोना कल से लेकर आज दिनांक तक कचरा युक्त लाल बहादुर शास्त्री वार्ड दिखाई दे रहे और अभी तक साफ सफाई भी नहीं हुई है इस संबंध में पार्षद खगेंद्र यादव से चर्चा हुआ जिन्होंने बताया कि उसने भी प्रपत्र जारी किया है मगर साफ-सफाई हो ही नहीं रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय लाल बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे पास कर्मचारियों की कमी है फिर भी हम इस मामले को संज्ञान में लेते हैं और साफ-सफाई करवाएंगे अब देखने वाली बात यहां होगी कि स्वच्छ भारत मिशन की गरिमा को कितना नगर पालिका अधिकारी बनाए रखते हैं या फिर इसी तरह की स्थिति निर्मित रहेगी। खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी…