विधायक महेंद्रसिंह चौहान जी ने कार्यकर्त्ता के साथ किया पौधो वृक्षारोपण

रिपोर्ट श्याम आर्य
बैतूल जिले के थाना मोहदा में 175 पौधो का वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्रसिंह चौहान जी एस डी ओपी भैसदेही मौर्य जी पूर्व मंडल अध्यक्ष नितिन सिंह गौतम जी,मंडल अध्यक्ष दामजीपुरा भूरा यादव जी सहित देवतुल्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में थाना क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंच, एवं समाजसेवी उपस्थित रहे कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में विधायक जी के द्वारा कहा गया कि जल जंगल जमीन की रक्षा हमको करनी है प्रकृति हमको सब कुछ देती है लेकिन हम प्रकृति को कुछ नहीं दे पाते हैं इसलिए हम सब की जिम्मेदारी कि हम प्रकृति को देना सीखें एवं पुलिस विभाग का वृक्षारोपण करने का पहल बहुत ही अनुकरणीय बताया ऐसी पहल सभी को करनी चाहिए विधायक जी के द्वारा अवैध गतिविधियां जुआ सट्टा शराब आदि पर अंकुश लगाने के लिए भी कहा गया है समस्त जनप्रतिनिधि को एक-एक पौधे की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई वह अपना पौधे पर त्रिगाट लगाकर उसे पर अपना नाम लिखवाएंगे एवं जब भी थाना क्षेत्र से गुजरते हैं तो अपने साथ बोतल में पानी लाकर अपने पौधे पर पानी डालेंगे एवं उसकी देखरेख करेंगे कार्यकम में नितिनसिंह गौतम भूरा यादव टीटू सरदार मनमोहन जायसवाल ने भी अपनी बात रखी पूरे कार्यकम में अनिल उयके, श्यामलाल इरपाचे,नीरज मालवीय,अशोक बिशोनें,गोतुराम मार्शकोले,भैयालाल धिकारे,कल्लू पटेल,संतोष चौहान,मायाराम पटेल,धन्नू धुर्वे,चेपा करोचे समस्त मीडिया की टीम,वन विभाग की टीम समस्त कर्मचारी थाना मोहदा चौकीबीदामजीपुराबीउपस्थित रहे कार्यक्रम में संचालन लवकेश मोरसे के द्वारा एवं आभार व्यक्त एसडीओपी भैसदेही मौर्य के द्वारा किया गया